6 जुलाई को आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लोकसभा चुनाव की हार की होगी समीक्षा

1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 26 Jun 2019 05:57:24 PM IST

6 जुलाई को आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लोकसभा चुनाव की हार की होगी समीक्षा

- फ़ोटो

PATNA: लोकसभा चुनावों में हार और साल 2020 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. पार्टी की यह बैठक आगामी छह जुलाई को पटना में आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एस एम कमर आलम ने दी है. पार्टी नेता कमर आलम ने कहा कि इस बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिवेश में पार्टी की भूमिका और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के 24 प्रदोशों में राजद की निर्वाचति ईकाई है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में अभी तदर्थ कमिटी काम कर रही है.