1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Jan 2024 01:14:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज तस्वीर साफ हो सकती है। आज आरजेडी विधायक दल की बैठक शुरूहो गई है। ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है। जेडीयू के सासंदों ने मोदी-नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया है। वहीं, राजद के विधायक अब नीतीश कुमार के खिलाफ बोलना शुरू कर चुके हैं। इस बीच तेजस्वी के सरकारी आवास पर राजद विधायक की बैठक जारी है। इस बैठक में गए विधायकों का फोन बाहर रखवा लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में सियासी हलचल के बीच आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है। सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा बैठक में आरजेडी के बड़े नेता भी पहुंचे हैं। यहां पहुंचने वाले सभी विधायकों और नेताओं के फोन बाहर रखवाए गए हैं। इससे पहले राबड़ी आवास पहुंचे पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद सब कुछ स्पष्ट कर दिया जाए।
वहीं, भाजपा के विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। जो थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। कोर कमिटी के सदस्य प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना पहुंच चुके हैं। बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चाणक्य होटल में शुरू हो गई है. इस बैठक में मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी।