1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 05 Mar 2020 08:47:06 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. जहां ऑटो सवार आधा दर्जन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित पटेल चौक के पास की है. मृतक की पहचान मधुबनी के आंध्रा थारी के रहने वाले विनोद राय और रीता देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मधुबनी के आंध्रा थारी के रहने वाले सभी लोग सिमरिया घाट गंगा स्नान करने आए थे.
गंगा स्नान करके लौटने के दौरान एनएच 28 स्थित पटेल चौक पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगो को की मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बरौनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.