ससुराल में आए दामाद को मार्निंग वॉक के दौरान अनियंत्रित वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Wed, 16 Sep 2020 09:46:59 AM IST

ससुराल में आए दामाद को मार्निंग वॉक के दौरान अनियंत्रित वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

- फ़ोटो

NAWADA : ससुराल में आए दामाद को मार्निंग वॉक के दौरान अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसा मुफस्सिल थाना इलाके के सीतारामपुर गांव की है. 

मृतक की पहचान झारखंड के बोकारो के भेंडरा गांव के रहने वाले 40 साल के दिलीप विश्र्वकर्मा के रुप में की गई है. मृतक के साले की तबीयत खराब थी, जिसे ही देखने वह अपने ससुराल सीतारामपुर आया था.  बुधवार की सुबह वह  नेशनल हाइवे 31 पर टहलने निकला था, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ससुराल में दामाद की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है. मृतक के घरवालों को भी सूचना दे दी गई है.