1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sat, 27 Jun 2020 12:27:36 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA :बड़ी खबर नवादा से है, जहां गैस टैंक लॉरी ने बोलेरो में टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यह हादसा नवादा के जंगल बेलदारी गांव के पास हुई है. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत नाजुक है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गैस टैंक लॉरी ने सामने से बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला.