सासाराम में PNB बैंक में चोरी, सीसीटीवी भी उठा ले गए चोर

1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 13 Aug 2019 11:23:28 AM IST

सासाराम में PNB बैंक में चोरी, सीसीटीवी भी उठा ले गए चोर

- फ़ोटो

SASARAM : जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब बैंकों में चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला रोहतास के सूर्यपुरा की है. जहां चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हाथ साफ किया है. वहीं पहचान छुपाने के ड़र से चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गए. बता दें कि शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंक लगातार बंद था. मंगलवार को जब बैंक खुली तो देखा गया कि बैंक के पीछे का रोशनदान टूटा हुआ है और सामान फैला हुआ है. इसकी सूचना बैंककर्मियों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि दो कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, तीन सीसीटीवी कैमरा के अलावे अन्य सामान गायब हैं. इसके साथ ही अलमारी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. फिलहाल बैंक के अधिकारी और पुलिस चोरी के संपत्ति का आकलन करने में लगे हैं. सासाराम से रंजन की रिपोर्ट