1st Bihar Published by: amit kumar Updated Mon, 28 Nov 2022 09:13:56 AM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जहां दोनों की मौत हो गई। घटना रोहतास जिला के चेनारी की है। चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेकारी में भीषण सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक आपस में फुफेरा-ममेरा भाई थे। बताया जाता है कि ट्रक में बाइक फस गई और वह बाइक को घसीटते हुए काफी दूर ले गई। बाद में सरैया गांव के पास ट्रक में आग भी लग गई। जिससे ट्रक धूं-धूंकर जल गया, जिससे सासाराम से वाराणसी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गई है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। चेनारी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। मृतकों की पहचान कैमूर जिले के सोनहन थाना के अल्लीपुर के लवकुश दुबे के रूप में की गई है। वहीं, दूसरा लोकेश तिवारी परशुरामपुर का रहने वाला है। दोनों लोग एक बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे। उसी दौरान दोनों हादसे के शिकार हो गए।