SARAN : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुलाकात की है. चिराग पासवान आज रुपेश के पैतृक गांव पहुंचे और वहां परिवार वालों से मुलाकात की. चिराग पासवान ने रुपेश के परिजनों को भरोसा दिया कि वह न्याय के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे.
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर घेरा है. चिराग पासवान ने कहा कि रूपेश हत्याकांड को लेकर वह बिहार के डीजीपी से जानकारी लेना चाहते थे लेकिन डीजीपी ने उनका फोन तक नहीं उठाया. राजधानी में रहते हैं. लेकिन पुलिस आस-पास भी काम नहीं कर पा रही है.
इस दौरान चिराग पासवान रुपेश सिंह के परिजनों से मिलकर काफी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर इस तरीके की घटना घट सकती है तो ये कहने में कहीं कोई गुरेज नहीं कि शायद ही कोई बिहारी यहां सुरक्षित होगा. जहां प्रशासन के लोग और बड़े-बड़े नेताओं का आवास है अगर वहां इतनी बड़ी घटना हो सकती है तो कहीं भी घटनाएं हो सकती हैं.
चिराग ने कहा कि मैं अगर अपराध पर बोलूंगा तो लोग कहेंगे कि मैं इस मामले का राजनीतिकरण कर रहा हूँ. लेकिन लोगों को सोचने की जरूरत है कि 8 दिन के बाजवूद भी पुलिस को इस मामले में कोई कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस को इस मामले में देखना होगा कि आखिरकार सीसीटवी कैमरे क्यों नहीं काम कर रहे थे.