Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 16 Mar 2024 10:18:20 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: शिक्षा विभाग हर दिन अपने कारनामे को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। एक मामला थमता भी नहीं है कि दूसरा सुर्खिया बटोरने लगता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बरदौन उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक शिक्षिका के द्वारा विद्यालय के कमरे को आशियाना बना देने का मामला सामने आया था। इस मामले में शिक्षा विभाग अभी तक कार्रवाई भी नहीं कर सकी थी कि तभी इसी तरह का एक और दूसरा मामला सामने आया है।
इस बार बरहट प्रखंड के एक विद्यालय के प्रधान के द्वारा पिछले एक साल से अधिक समय से विद्यालय के कमरे को कब्जा कर आशियाना बना लिया गया है। जब इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी से पूछा गया तब उन्होंने इस बारे में एक शब्द कहना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार किया चुपचाप कार्यालय में बैठे रहे अपने कामों में मगन दिखे, कभी फोन तो कभी ऑफिस वर्क करते रहे।बार बार पूछने पर भी जवाब देना उचित नहीं समझा। जिला शिक्षा पदाधिकारी की इस तरह की चुप्पी कही न कही उनकी स्वीकृति भी समझा जा सकता है।
बता दें कि जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय, मकतब केवाल के प्रधानाध्यापक मो. जमीरउद्दीन के द्वारा एक वर्षो से अधिक विद्यालय के ऊपरी मंजिल के एक कमरे पर कब्जा जमा रखा है। बताया जाता है की वह अपने परिवार के लोगों को भी विद्यालय में बुलाकर उनके साथ रहते हैं। शिक्षक का कहना है कि जब विद्यालय बन रहा था तब उसने इसके लिए जमीन दिलवाने में काफी मदद की थी अब इसी एवज में वह विद्यालय में रह रहा है।
शिक्षक का कहना है कि वह इसलिए विद्यालय में रहता है, ताकि बच्चों के चले जाने के बाद स्कूल की सुरक्षा रहे। उन्होंने बताया कि अलग बगल के लोगो के द्वारा स्कूल में ईट पत्थर भी फेक दिया जाता है।स्कूल में रहने से इस तरह की घटना नही गठित होती है बता दे कि जिले में स्कूल के कमरों को आशियाना बनाने का यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।एक तरफ जहां खैरा प्रखंड में मामला सामने आने के बाद खुद जिलाधिकारी राकेश कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया था और शिक्षिका शीला हेंब्रम पर कार्रवाई की बात कही थी।
तो वहीं दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।डीएम के सख्त आदेश के बाद भी अभी तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई है।यहां तक कि शिक्षिका से स्पष्टीकरण भी नहीं पूछा गया है। जिला शिक्षा विभाग के इस तरह के रवैया से यह साफ प्रतीत होता है की कही न कही जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। या फिर जमुई डीएम के आदेश का उनके सामने कोई वैल्यू नहीं है वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक जमीरउद्दीन अपने पदस्थापन के बाद से लगातार इसी विद्यालय में लगातार रहते है।