1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Dec 2023 10:56:32 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बिहार के लिए यह बातें काफी आम सी लगती है की यदि आपको अपना काम जल्द करवाना है तो किसी बाबू और अधिकारी की जेब गर्म कर दो उसके बाद आपका काम बुलेट ट्रैन की भांति तेज रफ़्तार से होगी। लेकिन, कभी - कभी बिना पटरी की जांच किए बुलेट ट्रैन चलना काफी खतरनाक हो जाता है। अब एक ऐसा ही मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना में तैनात दारोगा का घूस लेते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। इसमें थाना में तैनात दारोगा प्रेम चंद्र नायक किसी व्यक्ति से पैसे ले रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वायरल वीडियो की जांच सौंप दी गई है।
बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाना में तैनात दारोगा प्रेम चंद्र नायक किसी व्यक्ति से केस डायरी को न्यायालय पहुंचाने के लिए तय सौदा के बाद पैसे ले रहे हैं। पैसे को लेने के बाद अपनी जेब में रखते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर से सामने वाला व्यक्ति साफ कह रहा है कि दारोगा साहब वकील साहब बोले हैं समय पर पेपर जमा कर बात कर लेगें। कहीं दूसरे कोर्ट में डायरी जमा नहीं कर दें। इसके बाद दरोगा साहब ने कहा बात कर लेगें समय पर डायरी जमा हो जाएगी, निश्चित रहें।दरोगा यह भी कह रहे है आज कोर्ट बंद हैं नहीं तो आज ही डायरी जमा हो जाती।
आपको बताते चलें कि, पुलिस अधीक्षक की हर अपराध की बैठक में ससमय केस डायरी न्यायालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाता है। इसके बाद भी डायरी पहुंचाने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला उजागर हो रहा हैं। इसको लेकर हवेली खड़गपुर एसडीपीओ के प्रभार में तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह हैं। उन्हें वायरल वीडियो की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट आते ही विधि सम्मत कार्रवाई कि जाएगी। रिश्वत लेने का मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।