1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Jun 2024 12:03:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में एक तरफ विपक्ष जहां नीट पेपर लीक कांड को लेकर सरकार पर हमलावर हो तो दूसरी तरफ राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट कर डबल इंजन सरकार को घेरने की कोशिश की है और पूछा है कि यह जंगलराज नहीं तो और क्या है? तेज्स्वी के इस सवाल का सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार में जगंलराज को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट करने पर कहा है कि तेजस्वी यादव का दिमाग खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद के राज को याद करना चाहिए। बिहार में उनके पिता के राज में सीएम हाउस से गुंडागर्दी होती थी। सीएम हाउस में बैठकर फिरौती का पैसा वसूला जाता था और लालू प्रसाद पंचायती करते थे, लालू प्रसाद का वो दिन हम लोगों ने देखा है। लालू प्रसाद बिहार में गुंडागर्दी के प्रतीक हैं।
वहीं नीट पेपर लीक को लेकर आरजेडी की तरफ से फोटो जारी करने के सवाल पर सम्राट ने कहा कि इसको लेकर लगातार कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से स्पष्ट है कि जो अपराधी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। सीबीआई ने केस को अपने हाथ में ले लिया है और जो भी दोषी होंगे सीबीआई उनके खिलाफ एक्शन लेगी। जो लोग पेपर लीक में शामिल हैं एक-एक व्यक्ति को जवाब देना पड़ेगा।