PATNA: BJP के मंत्री सम्राट चौधरी के बयान के बाद बिहार में सरकार चला रहे दो बड़े दलों के बीच घमासान छिड़ गया है। सम्राट के बयान से चिढ़े जेडीयू ने कहा है कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने को स्वतंत्र है। लेकिन उसे याद है न कि अकेले लडकर बीजेपी को कितनी सीटें आयी थीं। गौरतलब है कि रविवार को सम्राट चौधरी ने कहा था कि 2025 में बीजेपी बिहार में अकेले अपनी सरकार बनायेगी।
जेडीयू ने बीजेपी को चेतावनी दी
सम्राट चौधरी के बयान के बाद चिढ़े जेडीयू ने जवाब दिया है. जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि सम्राट चौधरी नीतीश सरकार में मंत्री हैं इसलिए उन्हें सोच समझ कर बोलना चाहिए. बीजेपी ही नहीं सभी पार्टी इस बात को लेकर स्वतंत्र है कि वह अकेले चुनाव लड़े या दूसरे दल के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरे.
संजय सिंह ने कहा कि शायद सम्राट चौधरी को ये याद नहीं है कि जब बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार के बगैर अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी तो परिणाम क्या आया था. सम्राट चौधरी को गठबंधन को लेकर कुछ कहना ही था तो उन्हें अपने शीर्ष नेतृत्व से बात करनी चाहिये. नीतीश जी तो मुख्यमंत्री बनना ही नहीं चाह रहे थे लेकिन बीजेपी के ही शीर्ष नेतृत्व ने नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना और उनसे मुख्यमंत्री पद संभालने का आग्रह किया था.
गौरतलब है कि सम्राट चौधरी ने रविवार को हाजीपुर में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक बीजेपी अकेले बहुमत में नहीं आती तब तक बिहार में बहुत सुधार करना संभव नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को कोशिश करनी चाहिये कि पार्टी 2025 में अकेले बहुमत में आये. सम्राट ने कहा था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से चूक हो गयी थी.