1st Bihar Published by: 11 Updated Sat, 13 Jul 2019 05:08:25 PM IST
- फ़ोटो
SAMSTIPUR: प्रदेश में बाढ़ का असर दिखने लगा है. बाढ़ के पानी ने ना सिर्फ लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बल्कि लाइफलाइन की रफ्तार पर रोक लगा दी है. बाढ़ की वजह से रेलवे ने बैरगनिया-कुंदवा चैनपुर खंड पर परिचालन को बंद रखने का निर्णय लिया है. कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन कर दिया गया है. इतना ही नहीं कई रेलगाड़ियां कैंसिल कर दी गयी है. बाढ़ के कारण आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन सुगौली रूट से चलेगी. वहीं जालंधर सिटी एक्सप्रेस पनियावा से होकर चलेगी. जिले के कई गांवों में बाढ़ के पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अब ट्रेन के परिचालन बंद होने से उन्हे और परेशानी का सामना करना पड़ेगा.