शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोले सीएम नीतीश, कहा.. आज ही होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 12:51:31 PM IST

शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोले सीएम नीतीश, कहा.. आज ही होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया। राजभवन में आयोजित राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश मंत्रिमंडल के कुल 31 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य महागठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। 


शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि आज ही सभी मंत्रियों के विभागों को भी घोषणा कर दी जाएगी और शाम 4:30 बजे अपने सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब बिहार पहले से और अधिक तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।


नीतीश कैबिनेट के कुल 31 मंत्रियों में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक मेहता, तेजप्रताप यादव, अफाक आलम, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. रामानंद यादव, लेसी सिंह, मदन सहनी, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, संतोष कुमार सुमन, संजय झा, शीला मंडल, समीर महासेठ, प्रो. चंद्रशेखर यादव, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, अनीता देवी, जितेंद्र राय, जयंत कुमार, जमा खान, सुधाकर सिंह,मुरारी प्रसाद गौतम, कार्तिक सिंह, इसराइल मंसूरी, मो. शाहनवाज़ अख्तर, मो. शमीम और सुरेन्द्र राम शामिल हैं।