सासाराम से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, STF की बड़ी कार्रवाई

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 18 Jul 2019 01:04:27 PM IST

सासाराम से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, STF की बड़ी कार्रवाई

- फ़ोटो

SASARAM: बड़ी ख़बर सासाराम से है जहां STF ने कार्रवाई की है. बिहार के कुख्यात नक्सली संगठन एमसीसी के सक्रिय नक्सली को बिहार STF ने धर दबोचा है. नक्सली भोरिक उर्फ वीरेंद्र यादव को मुफ्फसिल थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली सासाराम का रहने वाला है. जिसपर हत्या और गोलीबारी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को बहुत दिनों से कुख्यात नक्सली की तलाश थी. नक्सली के अन्य साथियों और हथियार के लिए STF की टीम छापेमारी कर रही है. चंदन तिवारी की रिपोर्ट