ससुराल से घर लौट रहे MR की दर्दनाक मौत, पोल से टकराई अनियंत्रित बाइक

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 27 Mar 2024 09:42:52 PM IST

ससुराल से घर लौट रहे MR की दर्दनाक मौत, पोल से टकराई अनियंत्रित बाइक

- फ़ोटो

BEGUSARAI: सड़क हादसे में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसौना मोड़ के पास हुई जहां अनियंत्रित बाइक अचानक बिजली के पोल से टकरा गयी और इस हादसे में एमआर की मौत हो गयी। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक एमआर की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव स्थित चकबारी टोला निवासी रामनारायण सिंह का 30 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है।


बताया जाता है कि बबलू होली मनाने अपने ससुराल आकोपुर गोपालपुर गया हुआ था आज बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बसौना मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी। इस हादसे में हेलमेट भी टूट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 


मिली जानकारी के मुताबिक बबलू एल्केम कंपनी में एमआर का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही क्षतिग्रस्त बाइक को भी थाने पर लाया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.