1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Jun 2020 02:12:52 PM IST
- फ़ोटो
DESK : वैश्विक महामारी कोरोना पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. आम से लेकर खास संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इन सब के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर में भी कोरोनो की एंट्री हो गई है.
सौरभ गांगुली के बड़े भाई और भाभी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
खबर के मुताबिक स्नेहाशीष गांगुली के सास और ससुर पिछले सप्ताह कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी ने भी कोरोना टेस्ट कराया था,और इन दोनों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि सौरव गांगुली पिछले कुछ दिनों में अपने भाई के संपर्क में आए, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं.