डीएम के आर्डर की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, आदेश के बावजूद भी चल रहे स्कूल

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 26 Jun 2019 07:33:49 PM IST

डीएम के आर्डर की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, आदेश के बावजूद भी चल रहे स्कूल

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN : बिहार में इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. गर्मी के चलते पश्चिमी चम्पारण के डीएम ने जिले में 29 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन जिलाधिकारी के इस आर्डर की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोमवार से स्कूल पढ़ाई चालू करने के बजाये भीषण गर्मी में भी स्कूल का संचालन किया जा रहा है. जिले के बेतिया के मैनाटांड प्रखंड के रमपुरवा गांव से ऐसी ही एक खबर सामने आई है जहां तपती गर्मी में भी बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है. जवाब मांगने पर प्रिंसिपल ने कहा कि रजिस्टर में छुट्टी कर दी गई है. हालांकि मीडियाकर्मी को देखते ही क्लास में बैठे बच्चों की छुट्टी कर दी गई. इस तरह डीएम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जबकि बिहार में अबतक सैकड़ों बच्चों की AES बीमारी और दर्जनों लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो चुकी है. इसी बीच स्कूल प्रबंधन की ओर से ऐसी लापरवाही सामने आई है. बेतिया से अमित की रिपोर्ट