बिहार में सरकारी स्कूलों की बदहाली देखिए: मिड डे मील परोसने के बाद छोटे बच्चों से धुलवाए बर्तन, वीडियो हुआ वायरल

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 03 Mar 2024 06:03:53 PM IST

बिहार में सरकारी स्कूलों की बदहाली देखिए: मिड डे मील परोसने के बाद छोटे बच्चों से धुलवाए बर्तन, वीडियो हुआ वायरल

- फ़ोटो

HAJIPUR: बिहार के सरकारी स्कूल की बदहाली दूर होती नहीं दिख रही है। खासकर राज्य में मिड डे मील योजना का हाल बेहाल है। एक तरफ स्कूल प्रशासन द्वारा मध्याह्न भोजन के नाम पर जहां बच्चों को घटिया खाना परोसा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ खाने के बाद बर्तन भी उन्हीं छोटे बच्चों से धुलवाए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाजीपुर से सामने आया है।


दरअसल, यह पूरा मामला वैशाली के बिदुपुर प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू श्यामपुर दयाल का है, जहां स्कूलों में रसोइया रहने के बावजूद मिड डे मिल खाने के बाद छात्रों से बर्तन धुलवाया जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


वायरल वीडियों में छोटे-छोटे बच्चों मिड डे मील खाने के बाद बर्तन धोते दिख रहे हैं। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बर्तन नहीं धोना है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ एक्शन होगा।