अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB
1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Feb 2022 06:32:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया बजट देश की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित करने वाला है। इस बजट से बिहार का भी बहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा। बजट में सुक्ष्म, लघु और मध्यम दर्जे के उद्योग यानी एमएसएमई सेक्टर की बढ़ोतरी के लिए जबरदस्त प्रावधान किए गए हैं। जिससे पूरे देश के साथ बिहार में भी उद्योग और एमएसएमई को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा और आर्थिक तरक्की सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के साथ साथ हर तबके के लोगों के समग्र विकास को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जितना आभार व्यक्त किया जाए, कम है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रोजगार सृजन सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ यानी आधारभूत संरचना के विकास पर पूरा जोर दिया गया है। पीएम गति शक्ति प्लान के अंतर्गत देश में 25 हजार किलोमीटर हाइवे का निर्माण किया जाएगा । 400 नई जेनरेशन की वंदेभारत ट्रेनें अगले 3 साल के दौरान निर्मित की जाएंगी। 100 प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी इस दौरान डेवलप किए जाएंगे। PM गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत कार्यो के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे 60 लाख नए रोजगार का सृजन होगा।
वहीं 25 हजार किमी हाईवे निर्माण का फायदा बिहार को भी मिलेगा। हाईवे के विस्तार और अन्य प्रावधानों से बिहार में उद्योगों के विकास को बल मिलेगा तो पूरे देश के साथ बिहार में भी लाखों रोजगार पैदा होंगे। आने वाले वर्षों में बिहार के बहुमुखी विकास में एमएसएमई (MSME) सेक्टर का योगदान सर्वोपरि रहने वाला है। बजट में 130 लाख #MSMEs के लिए #ECLGS के तहत अतिरिक्त क्रेडिट मार्च 2023 तक बढ़ाई गई है। #ECLGS के तहत 50 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे 5 लाख करोड़ का कवर #MSMEs को मिलेगा।
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित MSME को मजबूती प्रदान कर पुन: खड़ा करने में इमरजेंसी क्रेडिट लिंक्ड गारंटी स्कीम (ECLGS) ने बड़ी भूमिका निभाई है। बिहार के भी सुक्ष्म, लघु और मध्यम दर्जे के उद्योगों को इससे फायदा मिला है और इसके मार्च 2023 तक बढ़ाए जाने से बिहार के साथ पूरे देश की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित होगी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजट में एमएमएसई सेक्टर के ग्रोथ के लिए RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) कार्यक्रम के तहत भी 6000 करोड़ का प्रावधान किया है जिससे जिससे एमएसएमई और उद्योग को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में टेक्सटाइल, लेदर व अन्य सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए प्रावधान किए गए हैं जो कि बिहार के संदर्भ में काफी फायदेमंद साबित होने वाले हैं।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बड़े उद्योगों और एमएसएमई की बढ़ोत्तरी के लिए केंद्रीय बजट में पूंजी निवेश बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा गया है। निजी निवेशकों की क्षमता वृद्धि के लिए 5.54 लाख करोड़ के पूर्व प्रावधान को बढ़ाकर 7.55 लाख करोड़ कर दिया गया है। आम बजट 2022 में किसानों के कल्याण, गरीबों के कल्याण की भी चिंता की गई है। 48000 करोड़ रुपए के प्रावधान से गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाए जाएंगे तो एमएसपी के तहत अनाज की खरीद के लिए 2.37 लाख का प्रावधान देश के करोड़ों किसानों की तकदीर तस्वीर संवारने का काम करेगा। देश के साथ बिहार के संदर्भ में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट बहुत अच्छा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।