ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

शराब कारोबारी के घर छापेमारी हुई तो पानी टंकी में फेंक दिये 8 करोड़ रुपये, हेयर ड्रायर और आयरन से नोट सुखाकर हुई गिनती

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Jan 2022 10:34:07 AM IST

शराब कारोबारी के घर छापेमारी हुई तो पानी टंकी में फेंक दिये 8 करोड़ रुपये, हेयर ड्रायर और आयरन से नोट सुखाकर हुई गिनती

- फ़ोटो

DESK: एक शराब कारोबारी के घर जब रेड हुई तो घर में पड़े अकूत कैश को छिपाने के लिए उसने नायाब तरीका अपनाया. शराब कारोबारी ने 8 करोड रूपये से ज्यादा के नोट को पानी की टंकी में फेंक दिया. हालांकि अधिकारियों को इसकी भनक लग गयी. पानी की टंकी से नोट निकाले गये, फिर उन्हें हेयर ड्रायर और आयरन से प्रेस कर सुखाया गया और तब गिनती की गयी.


मध्य प्रदेश में हुआ वाकया


ये वाकया मध्य प्रदेश के दमोह का है. दमोह में होटल, शराब और ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी राय फैमिली के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली थी. दो दिन पहले डाली गयी रेड 42 घंटे तक चलती रही. 42 घंटे चली छापेमारी में 8 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं. इसके अलावा सोने के 3 किलो जेवर, हीरे, हथियार और करोडों के लेन-देन के कागजात मिले हैं. आय़कर विभाग को राय फैमिली के घर से मिले नोट को गिनने के लिए बैंक से मंगवा कर नोट गिनने की पांच मशीनों को लगाना पड़ा. 


पानी में फेंक दिये 8 करोड रूपये 


आयकर विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि जैसे ही राय परिवार को अपने घर पर हुआ आयकर की रेड का पता चला उन्होंने घर में पड़े नोटों को बैग में भरकर पानी की टंकी में डाल दिए थे. लेकिन इसकी खबर आयकर विभाग की टीम को लग गयी. लिहाजा पानी की टंकी से नोट के बैग को निकाला गया. सारे नोट भीग गये थे जिन्हें गिनना संभव नहीं था. ऐसे में हेयर ड्रायर और आयरन से प्रेस कर कई घंटों तक नोट को सुखाया गया. आयकर विभाग के साथ साथ बैंक के कर्मचारियों को बुलाकर गीले नोटों को सुखाने के काम में लगाया गया. 



दमोह के बड़े कारोबारी राय परिवार के घर पर अहले सुबह करीब 5 बजे 40 गाड़ियों में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी की थी. इस परिवार के शंकर राय, कमल राय, संजय राय और राजू राय के मकान सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की गयी थी. राय परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, टीम उनके घर के अंदर जा चुकी थी. पहले दिन की रेड में ही करीब साढ़े छह करोड़ कैश मिला गया था. दूसरे दिन फिर डेढ़ करोड रूपया कैश मिला. रेड में मिले नोटों में से ज्यादातर 2 हजार के नोट थे. 



कैश जलाया गया


जिस सुबह रेड की कार्रवाई हुई उसी समय आयकर विभाग की टीम को राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर में कुछ जलने की स्मेल आई. आयकर अधिकारियों ने कहा कि कुछ कागज जलाए जा रहे हैं. उन्हें यह संदेह हुआ कि नोटों को जलाया जा रहा है. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगा. परिवार के लोगों को कहा गया कि अगर उन्होंने ऐसी कोई हरकत की तो उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जायेगी.