शराब में जहर पिलाकर एक व्यक्ति की हत्या, छानबीन में जुई पुलिस

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 01 Mar 2020 09:09:10 AM IST

शराब में जहर पिलाकर एक व्यक्ति की हत्या, छानबीन में जुई पुलिस

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां खम्हार गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान खम्हार के रहने वाले निर्भय सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आज सुबह उसके घर से तकरीबन आधा किलोमीटर के दूरी पर उसके डेड बॉडी मिली है. 


मृतक के परिजनों का आरोप है कि शराब में जहर पिलाकर निर्भय की हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजबिंदु ने कहा कि व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच चल रही है.