1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 19 Aug 2019 01:04:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जेएनयू छात्रा और पूर्व छात्र संघ लीडर शेहला रशीद जम्मू-कश्मीर पर फर्जी ट्वीट करके फंस गई हैं. कश्मीर पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है. वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट को दी गई गई अपनी शिकायत में शेहला रशीद पर झूठ फैलाने और गुमराह करने का आरोप लगाया है. वकील ने शेहला रशीद की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. शेहला ने कश्मीर में हालात बेहद खराब होने का दावा करते हुए रविवार को कई ट्वीट किए थे. श्रीनगर में रहने वाली शेहला रशीद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद से ट्विटर पर सरकार के खिलाफ लगातार सक्रिय हैं. रविवार को शेहला ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर फर्जी दावा किया कि कश्मीर में हालात चिंताजनक है.