1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 02:09:36 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद का चुनावी राजनीति से मोहभंग हो गया है. इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वो अब चुनावी राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगी. शेहला रशीद ने केंद्र सरकार पर जम्मू और कश्मीर के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया और कहा कि महज दिखावे के लिए केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर में चुनाव करा रही है.
बता दें कि इससे पहले शेहला रशीद ने पूर्व आईएएएस फैसल खान की पार्टी ज्वाइन की थी और राज्य की सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेने का फैसला किया था.
बता दें कि कुछ दिनों पहले जम्मू और कश्मीर में सेना के खिलाफ दिए अपने बयान के बाद उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. बाद में शेहला रशीद ने इसे उन्हें चुप कराने की कोशिश करार दिया था.