शेखपुरा में बुजुर्ग किसान की मौत पर बवाल, पुलिस पर धक्का देकर गिराने का आरोप

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 19 Aug 2019 12:07:28 PM IST

शेखपुरा में बुजुर्ग किसान की मौत पर बवाल, पुलिस पर धक्का देकर गिराने का आरोप

- फ़ोटो

SHEKHPURA: ख़बर शेखपुरा से है, जहां अरियरी थाना क्षेत्र के मौलानगर में एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक पुलिसवाले के धक्का देने से किसान सीताराम गिर गये, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. लोगों ने शेखपुरा-माहुली मेन रोड पर शव रखकर आगजनी और प्रदर्शन किया. परिजनों के मुताबिक पड़ोस में छापेमारी करने गई पुलिस ने जब बुजुर्ग से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस आग बबूला हो गयी और धक्का देकर उन्हें गिरा दिया. धक्का देने के बाद जमीन पर गिरे किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने बवाल काटा. मौके पर पहुंचे बीडीओ ने मामले की जांच करके मुआवजा देने का भरोसा दिया है. वहीं लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की है. शेखपुरा से रंजन कुमार की रिपोर्ट