1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Dec 2023 09:03:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों की छुट्टी को रद्द किया गया है। 25 दिसंबर से अगले आदेश तक यह लागू रहेगा। शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) ने यह आदेश जारी किया है। दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम बीपीएससी द्वारा प्रकाशित किया गया है।
25 दिसंबर से काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गयी है। ऐसी स्थिति में कार्य की महत्ता को देखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी 25 दिसंबर से अगले आदेश तक रद्द की गयी है। बहुत ही अपरिहार्य स्थिति होने पर मुख्यालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश दिया जा सकेगा।
प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्त एवं विद्यालयों में पदस्थापित विद्यालय अध्यापकों की संख्या बल की जांच इससे संबंधित डेटा के शुद्धिकरण के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि 24 दिसंबर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों / प्रधान शिक्षकों की बैठक आयोजित करे और इस कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।