ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

सीतामढ़ी में बाढ़ का कहर: मरीज को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले गये परिजन

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 06 Jul 2021 07:13:51 PM IST

सीतामढ़ी में बाढ़ का कहर: मरीज को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले गये परिजन

- फ़ोटो

SITAMARHI:  बागमती नदी पूरे उफान पर है। कई गांवों में नदी का पानी घुस गया है। करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश और नेपाल से आने वाले पानी के कारण बागमती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। बढ़े पानी की वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं। गांव से किसी को बाहर जाना हो या मरीज को इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर जाना हो नाव ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा है। जिसके जरिये लोग आवागमन करते हैं। सैलाब के बीच नाव पर अस्पताल ले जा रहे मरीज को देखिए। चारपाई पर लेटे मरीज की यह तस्वीर सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर की है।



सीतामढ़ी में बाढ़ की विभीषिका अब विकराल रुप धारण कर चुकी है। सैदपुर प्रखंड के खड़का पंचायत के बरौनी गांव में बाढ़ से घिरे लोगों को अस्पताल जाने तक के लिए कोई सुविधा नही है। नाव के ऊपर बीच पानी की धार में खटिया पर सोये इस बुजुर्ग का नाम बलदेव महतो है। जिनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें चारपाई सहित नाव पर चढ़ाया और इलाज के लिए सैदपुर के लिए रवाना हुए।



बागमती तटबंध के भीतर बसे गांव के लोगों के लिए हर साल ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। वही सरकारी स्तर पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। दशकों से लोगों की यहां इसी तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। बारिश के दिनों में बाढ़ आने के बाद नारकीय स्थिति में जीना इनकी मजबुरी है। 



स्थानीय मुखिया की माने तो वर्षों से हालात यही है यहां लगातार पुल की मांग की जाती रही है लेकिन अबतक किसी ने यहां के लोगों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इनकी सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझा। बरसात के बाद स्थानीय लोगों की मदद से यहां आने लायक सड़क का निर्माण कराया जाता है। 



वृद्ध मरीज के परिजनों ने बताया कि रात से ही तबीयत ख़राब है लेकिन कोई साधन नहीं होने के कारण जैसे-तैसे चारपाई के सहारे नाव तक लाया गया और नाव के जरिए इन्हे स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे है। मदन ने बताया कि रात से ही तबीयत खराब है गांव में दवा और इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। 



परिजनों ने बताया कि बाढ़ के कारण भारी परेशानी हो रही है। चारपाई के सहारे तटबंध तक आए है। तटबंध से एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। घर तक यातायात की कोई सुविधा नहीं है। गांव के नजदीक हॉस्पिटल की व्यवस्था नहीं है। किसी तरह खटिया पर लादकर वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद मरीज की तबीयत और बिगड़ गयी जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।