1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 27 Apr 2021 10:26:53 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: एक ही थाने में दो साल से अधिक समय से तैनात रहने और स्वास्थ्य ठीक नहीं करने के कारण सीतामढ़ी एसपी ने थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर टाऊन सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव को रुन्नीसैदपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
वही रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह को सीतामढ़ी का नया सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद जो 2 वर्षों से डुमरा थाने में तैनात थे उन्हें सुरसंड थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही शारीरिक अस्वस्था के कारण पुनौरा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष पद से हटाते हुए सीतामढ़ी थाना अनुसंधान इकाई में तबादला किया गया है। वहीं नगर थाना के अनुसंधान इकाई के थानाध्यक्ष शम्भु सिंह को पुनौरा थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।