1st Bihar Published by: 11 Updated Thu, 11 Jul 2019 06:27:16 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARI: जिले के दर्जनों गांव के लिए यह बाऱिश आफत की बारिश साबित हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण रून्नी सैदपुर के खड़का में बागमती नदी पर बने कॉफर बांध टूट गया है. जिससे दर्जनों गांव में पानी घुस गया है. और लोग दहशत में है. लगातार भारी बारिश के कारण तटबंध पर दबाव बढ़ गया, जिससे उपधारा पर बांधा गया कॉफर बांध तेज धार में बह गया. उपधारा पर बने बांध के टूटने से मुख्य मार्ग से लोगों का संपर्क टूट गया है. अब लोगों के पास आने जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव बन गया है. बांध के टूटने से रुन्नी सैदपुर प्रखंड क्षेत्र के खड़का, इब्राहिमपुर, बघौनी, सोनपुरबा, शिवनगर, रक्सिया गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सीतामढ़ी से सौरव की रिपोर्ट