सीवान की गलियों में जुगाड़ तंत्र के नाव से चल रहे हैं लोग, प्रशासन बेखबर

1st Bihar Published by: 4 Updated Sun, 14 Jul 2019 12:02:12 PM IST

सीवान की गलियों में जुगाड़ तंत्र के नाव से चल रहे हैं लोग, प्रशासन बेखबर

- फ़ोटो

SIWAN: पहले भीषण गर्मी और फिर लगातार बारिश से सीवान के लोगों का जीवन नरक बन गया है. पिछले 5 दिनों की लगातार बारिश के बाद आलम ये है कि लोग शहर में नाव से चल रहे हैं. लेकिन ये नाव जिला प्रशासन ने मुहैया नहीं कराया है बल्कि लोग खुद ही जुगाड़ वाली नाव बना रहे हैं और चला रहे हैं. शहर में नई बस्ती, महादेवा और चकिया में लोग नाव से चल रहे है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सीवान शहर में ऐसी स्थिति बीस साल बाद देखने को मिल रही है. अगर नगर परिषद सही से नाले की सफाई करता तो ये नौबत नहीं आती. जुगाड़ नाव नाव तो हमारी मजबूरी है. हम लोग जुगाड़ नाव से अपना काम तो कर रहे हैं लेकिन डर भी लगता है कि कही जान ना चली जाए लेकिन क्या करे जिला प्रशासन को कोई फ्रिक ही नहीं है.