ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: यह बाइपास हुआ शुरु; अब आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई

सोनाक्षी की शादी में दोनों भाई ही शामिल नहीं हुए: लव सिन्हा ने बहन की वेडिंग पर तोड़ी चुप्पी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Jun 2024 07:52:22 PM IST

सोनाक्षी की शादी में दोनों भाई ही शामिल नहीं हुए: लव सिन्हा ने बहन की वेडिंग पर तोड़ी चुप्पी

- फ़ोटो

DESK:  फिल्म स्टार सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके दोनों भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा ही शामिल नहीं हुए. चर्चा ये है कि सोनाक्षी के दोनों भाई अपनी बहन की शादी से खुश नहीं है. नाराज तो शत्रुध्न सिन्हा औऱ पूनम सिन्हा भी बताये जा रहे थे. लेकिन मां-बाप शादी में शामिल हुए थे. लेकिन भाईयों की गैरहाजिरी पर लव सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है. 


लव सिन्हा ने आज कहा कि अपनी बहन की शादी को लेकर वह जल्द ही बोलेंगे. एक अंग्रेजी अखबार को लव सिन्हा ने कहा कि वे जल्द ही सारी बातें क्लीयर करेंगे. अभी मुझे थोड़ी मोहलत दीजिये. प्लीज मुझे एक या दो दिन का वक्त दीजिए. जब मुझे लगेगा कि बता सकता हूं तो आपके सवालों का जवाब दूंगा. पूछने के लिए शुक्रिया.


बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की वेडिंग सेरिमनीज और सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. किसी भी तस्वीर या वीडियो में लव और कुश नहीं दिख रहे हैं. इससे लगातार चर्चा हो रही थी कि दोनों भाई कहां गायब हैं. क्या वे नाराज होकर शादी में नहीं आये. 


रस्मों में नहीं दिखे भाई

वैसे, काफी पहले से ये बात सामने आ रही थी कि सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी से उनके भाई ही नहीं बल्कि पिता शत्रुध्न सिन्हा भी नाराज हैं. हालांकि इसके बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा मिसेज जहीर इकबाल बन चुकी हैं. वेडिंग के मौके पर उनके माता-पिता और भाभी दिखाई दीं लेकिन दोनों भाई नजर नहीं आए. 


शादी या रिसेप्शन में आखिर तक दोनों भाई कहीं नहीं दिखाई दिए. ये बात आम लोगों ने भी नोटिस की. फूलों की चादर वाली सेरिमनी में भी हुमा कुरैशी के भाई साकिब दिखे थे लेकिन लव औऱ कुश नजर नहीं आय़े थे. सोनाक्षी की शादी की वीडियोज पर कई लोगों ने कमेंट कर पूछा कि सोनाक्षी के भाई कहां गायब हैं. 


सोनाक्षी की शादी से घरवालों की नाराजगी का इशारा पहले से ही मिल रहा था. शादी से पहले ही सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अब सब कुछ ठीक हो गया है. इस पर चर्चा ये हुई कि जरूर कोई बात रही होगी, तभी शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि अब सब ठीक है. उससे पहले फिल्म निर्मात-निर्देशक पहलाज निहलानी ने भी कहा था कि सोनाक्षी शत्रुघ्न की लाडली हैं, वह उससे ज्यादा दिन नाराज नहीं रह पाएंगे.