Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें.... Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Dec 2024 06:20:18 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपना अभियान शुरू किया है. नीतीश कुमार की पार्टी ने हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने वर्कर में जोश भरने की मुहिम चलायी है. लेकिन कार्यकर्ता सम्मेलन में जेडीयू के विधायक ने ही सरकार को बेनकाब कर दिया. जेडीयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के एक विधायक ने कहा- थाना से लेकर ब्लॉक बिका हुआ है. एसपी रोज गुंडों के साथ बैठकर दारू पीता है. आईएएस और आईपीएस किसी की बात सुनता ही नहीं है.
नवगछिया में जेडीयू का सम्मेलन
दरअसल, जेडीयू ने शनिवार से हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करने का अभियान शुरू किया है. पार्टी के सीनियर नेताओं की 6 टीम बनायी गयी है औऱ हर रोज 6 जिलों में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को भागलपुर के नवगछिया में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत दूसरे वरीय नेता मौजूद थे.
मंच से विधायक ने सरकार को बेनकाब कर दिया
नवगछिया में आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने मंच से अपनी ही सरकार को नंगा कर दिया. विधायक ने मंच से भाषण देते हुए कहा-मैं बोलूंगा तो प्रदेश अध्यक्ष बोलेंगे कि सरकार के खिलाफ बोलता है. लेकिन सच यही है कि ब्लॉक से लेकर थाना तक बिक गया है. थाना में जब कोई गरीब आदमी केस करने जाता है तो पैसे लेकर केस मैनेज कर दिया जाता है. गरीब को मारने-पीटने वाले को पुलिस सिखाती है कि अगली बार पीटना नहीं बल्कि गला काट देना. ब्लॉक में पैसा लेकर सारा काम किया जा रहा है.
एसपी रोज दारू पीता है
विधायक गोपाल मंडल ने खुले मंच से कहा कि अभी जो यहां पुलिस महकमा का हेड है, उनका धंधा है बाजार में दबंग लोगों के साथ दारू पीना. वे अपने आवास पर दबंग क्रिमिनलों को दारू पिलाना उनका काम है. विधायक ने कहा कि अति पिछड़ी जाति की एक लड़की के साथ बर्बर तरीके से रेप कर उसका मर्डर कर दिया गया. लेकिन एसपी ने उस केस को रफा दफा कर दिया.
IAS-IPS किसी की नहीं सुनता
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि चुन चुन कर ऐसे अफसरों की पोस्टिंग की जा रही है. जब मैंने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़िया लड़का को आपके यहां भेजा है. लेकिन बढ़िया लड़का कौन है. आईएएस और आईपीएस किसी की नहीं सुनता है. आम लोगों से कुछ बोलता नहीं है. ऑफिस में बैठता नहीं है.
लगातार जेडीयू की पोल खोल रहे विधायक
बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल लगातार सरकार की पोल खोल रहे हैं. एक दिन पहले यानि शनिवार को भी उन्होंने भागलपुर में आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की भारी फजीहत की थी. गोपाल मंडल ने अपनी पार्टी के सांसद को चोर पॉकेटमार करार दिया था. उन्होंने खुले मंच से कहा था कि जो उन्हें बोलने नहीं देगा उसे पटक कर जान मार देंगे.
पटक कर जान मार देंगे
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक गोपाल मंडल ने कहा था-यहां जो नेता आये हैं, उनको मालूम ही नहीं है कि हम पूरे प्रमंडल की राजनीति करते हैं. हमको राज्य मंत्री का दर्जा है. विधायक ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे नेताओं को कहा- आपको जानकारी ही नहीं है, मैं फाइटर हूं, लड़ाकू हूं. लगता है कि अभी उठा कर पटक दूं और जान मार दूं. गोपाल मंडल की बातें सुनकर मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत दूसरे नेता सकते में आ गये थे.
गोपाल मंडल यहीं नहीं रूके थे. उन्होंने कहा था- 1990 में पप्पू यादव, आनंद मोहन और गोपाल मंडल तीनों बराबरी के लोग थे. मैं भी 1990 में चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया था. इसका मतलब ये नहीं है मैं कमजोर हूं. सभा में गोपाल मंडल को बोलने से रोका जा रहा है. गोपाल मंडल नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा. मैं नहीं बोला तो सभा की कहानी समाप्त.
एक पैर जेल में तो एक पैर बाहर
गोपाल मंडल ने कहा था कि किसी डीएम-एसपी हो या दूसरा पदाधिकारी. मेरी बात हर अफसर को सुनना पड़ता है. नहीं सुनेगा तो मैं सुना देता हूं. मेरे लिए क्या है. मेरा एक पैर जेल के भीतर रहता है तो एक पैर बाहर. विधायक ने मंच पर बैठे अपने नेताओं की ओर इशारा कर कहा था- हमको कार्यक्रम में न्योता नहीं दिया. हमको बोलने नहीं दिया. इनको जानकारी ही नहीं है कि हम कौन हैं. गोपाल मंडल नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा. गोपाल मंडल ने कहा था कि पार्टी के नेताओं ने गाली सुनने का काम किया है. यहां तो मारामारी हो जाता.
चोर-पॉकेटमार है सांसद
जिला सम्मेलन में जबरन भाषण देने के बाद गोपाल मंडल कार्यक्रम से बाहर निकल गये थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भागलपुर का जेडीयू सांसद अजय मंडल चोर-पॉकेटमार है. उसी ने इस कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर में मेरा फोटो नहीं दिया. गोपाल मंडल ने कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष भी ठीक नहीं है. मीडिया ने पूछा कि क्या वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे. गोपाल मंडल ने जवाब दिया था कि मैं खुद इनसे निपट लूंगा. मुख्यमंत्री को कहने की क्या जरूरत है.