1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 13 Aug 2019 04:41:16 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बिहार STF को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी को भागलपुर से गिरफ्तार किया है. बिहार STF की टीम ने कुख्यात अपराधी टैरा मंडल को भागलपुर जिले के सबौर थाना इलाके से धर दबोचा है. कुख्यात टैरा मंडल सबौर थाना इलाके के रामनगर (मनलखा) के रहने वाले स्व० पारो मंडल का बेटा बताया जा रहा है. STF ने बताया कि कुख्यात टैरा के ऊपर जिले के सबौर और खरीक (नवगछिया) थाने में कई मामले दर्ज हैं. इसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे कई जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं. भागलपुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट