1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Aug 2021 09:16:44 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नवादा जिले से सामने आ रही है. नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ओवरटेक करने के दौरान बीच रोड पर एक बस पलट गई है. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से दर्जन भर लोगों को तत्काल रेफर कर दिया गया है.
यह हादसा नवादा जिले के अकबपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. वरेब मोड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान एक बस रोड पर पलट गई. शुरूआती जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान बस पहले टेलर से टकराई और फिर सड़क पर पलट गई. जिसमें 15 लोग घायल हो गए. घायलों में 12 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
जिन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल पावापुरी हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. घायलों के मुताबिक कोलकाता से नागराज बस से बिहारशरीफ जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस बस और ट्रेलर को सड़क के बीच से हटा रही है.