ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बाद बिहार में सुरक्षा हाई अलर्ट, अंतिम चरण के मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम Dharmendra Death: नहीं रहे ‘शोले’ के हीमैन धर्मेंद्र, ब्रीच- कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे Bihar Election 2025 : फाइनल राउंड में 122 सीटों पर मतदान, 3 प्रदेश अध्यक्षों और 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर Bihar Election 2025: युवा वोटर हैं बदलाव की असली ताकत, जानिए क्यों मतदान करना है जरूरी? चुनाव आयोग की अपील Bihar Election 2025 :गयाजी सीट पर फिर मैदान में डॉ. प्रेम कुमार, नौवीं जीत के लिए BJP ने झोंकी ताकत; ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए वोटिंग से पहले क्या है इस बार वोटरों का मुद्दा Bihar Election 2025: "बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं, युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी", अंतिम चरण के वोटिंग को लेकर PM ने की वोटरों से अपील Bihar Election 2025 : दुसरे चरण की मतदान के बीच नीतीश कुमार ने वोटरों से की ख़ास अपील,कहा - खुद भी मतदान करें और ... Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी Bihar Chunav 2025 : वोटर कार्ड नहीं है तो क्या वोट नहीं डाल सकते? जानिए चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश

सूखाग्रस्त क्षेत्रों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया जायजा, नालंदा-शेखपुरा-जमुई और लखीसराय के किसानों से भी मिले

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Aug 2022 05:42:48 PM IST

सूखाग्रस्त क्षेत्रों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया जायजा, नालंदा-शेखपुरा-जमुई और लखीसराय के किसानों से भी मिले

- फ़ोटो

PATNA: आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार नालंदा-शेखपुरा-जमुई और लखीसराय के किसानों से भी मिले और पूरी स्थितियों की जानकारी ली। सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री दनियावां होते हुए नालंदा जिले के नगरनौसा, चंडी, माधोपुर बिन्द प्रखंड पहुंचे जहां धान की रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया। वही शेखपुरा और जमुई के सिकंदरा, अलीनगर के क्षेत्र में धान रोपनी का जायजा लेने के दौरान किसानों से मिले। किसान मो. शमीम ने बताया कि यदि सकरी और रोटी नदी को जोड़ दिया जाएगा तब शेखपुरा, नवादा और लखीसराय में सिंचाई की समस्या ही खत्म हो जाएगी। किसान के इस सलाह के बाद सीएम नीतीश ने अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिये।   


इस दौरान अलीनगर के किसान मो० शमीम से मुख्यमंत्री ने धान रोपनी की स्थिति की जानकारी ली। किसान मो० शमीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां बारिश कम हुई है. यहां का भू-जलस्तर नीचे है जिससे सिंचाई कार्य में दिक्कत हो रही है। सकरी और रोटी नदी को अगर आपस में जोड़ दिया जाय तो शेखपुरा, नवादा एवं लखीसराय जिले में किसानों के सिंचाई का स्थायी समाधान हो जायेगा।


मुख्यमंत्री ने आपदा प्रदान सद-जल संसाधान विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को निर्देश दिया कि इसका अध्ययन करा लें। मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के हलसी और लखीसराय जिले के घोंघसा में भी अल्प वर्षापात के कारण धान की रोपनी की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने घोंसा में किसानों से बात कर स्थिति की जानकारी ली।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के लिये सिचाई कार्य का प्रबंध करायें ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनकी फसल अच्छी हो। उन्होंने कहा कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं। 


उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीज अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके। किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें। बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों के लिये सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी और जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसका बचाव हो सकेगा। 


वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके। सड़क मार्ग से जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, कृषि विभाग के सचिव एन० सरवन कुमार, आपदा-सह-जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, संबंधित जिलों के जिलाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।