ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां

सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी पुण्यतिथि, ना सच सामने आया और ना ही परिवार को मिला इंसाफ

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Jun 2022 08:26:28 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी पुण्यतिथि, ना सच सामने आया और ना ही परिवार को मिला इंसाफ

- फ़ोटो

PATNA : 2 साल पहले आज ही के दिन बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को छोड़ गया था। सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर जब सामने आई तो हर तरफ लोग सन्न रह गए। सुशांत ने खुदकुशी की यह बात किसी के भी गले से नहीं उतरी, नतीजा यह हुआ कि सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके परिवार वालों से लेकर चाहने वालों तक ने खुदकुशी की बजाय हत्या की तरफ आशंका जताई। मामला इतना बढ़ा कि सीबीआई को जांच का जिम्मा दे दिया गया लेकिन आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर भी ना तो सुशांत सिंह के परिवार को इंसाफ मिल पाया और ना ही सीबीआई की जांच किसी नतीजे पर पहुंच पाई। सुशांत सिंह की हत्या या आत्महत्या इस बिंदु की जांच करने का जिम्मा सीबीआई को मिला लेकिन सीबीआई की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी वैसे वैसे बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की तरफ बात बढ़ती गई। मामला इतना पेचीदा हो गया कि सुशांत की बात पीछे छूट गई और बड़े-बड़े सितारों का नाम रख कनेक्शन में सामने आने लगा। 


सुशांत का परिवार पटना में रहता है। पटना में सुशांत ने अच्छा खासा वक्त भी गुजारा था यही वजह है पटना के लोगों की संवेदना सुशांत सिंह के साथ ज्यादा जुड़ी हुई थी। सुशांत की मौत के बाद पटना के लोगों ने इंसाफ के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन तक किया था। पटना के जिस राजीव नगर इलाके में सुशांत सिंह का घर है, वहां आज उनके नाम पर एक चौक तक बनाया जा चुका है। सुशांत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज पटना में ब्लड डोनेशन कैंप से लेकर कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। लेकिन सुशांत के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले पटना के युवाओं को आज भी इस बात का मलाल है कि इस बेहद महत्वपूर्ण केस में सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। 


नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन चुके सुशांत सिंह के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने अपने भाई की मौत के बाद सीबीआई जांच की मांग रखी थी। सुशांत की मौत का राज सामने आ पाए इसलिए उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किया। नीरज बबलू दो साल पहले बीजेपी के विधायक थे लेकिन आज वह सरकार में मंत्री हैं। अब सीबीआई की सुस्त जांच को लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। मौत के बाद सुशांत की कई कहानियां एक-एक कर मीडिया के जरिए सामने आती रहीं। रिया चक्रवर्ती से लेकर उन तमाम लोगों से उनके रिश्ते पर रिपोर्ट आते रहे सुशांत जिनके करीब थे, लेकिन आज यह सब बातें पीछे छूट चुकी हैं। सच्चाई यही है कि सुशांत सिंह की मौत के 2 साल बाद भी यह सवाल बना हुआ है कि बॉलीवुड के चमकते सितारे ने खुदकुशी की थी या फिर किसी साजिश का शिकार हुए थे?