1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 15 Aug 2022 02:36:31 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: बड़ी खबर बिहार के सासाराम से आ रही है, जहां संदिग्ध स्थिति में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। एक-साथ तीन भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हैरानी की बात तो ये है कि दो दिनों के अंदर तीन भाइयों की मौत हो गई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक भाइयों की पहचान 60 साल के भगवान चौधरी, 56 साल के राजाराम चौधरी और 52 साल के दशरथ चौधरी के रूप में की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो शवों का पोस्टमार्टम कराया। घटना कोचस थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही मौत के कारणों का पता चल पाया है। इस घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।