तेज रफ्तार गाड़ी और ऑटो में जोरदार टक्कर, रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 07 Dec 2020 04:58:26 PM IST

तेज रफ्तार गाड़ी और ऑटो में जोरदार टक्कर, रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत

- फ़ोटो

KAIMUR :  जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बड़ौरा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो वही पलट गया, जिसमें ऑटो में बैठे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


घटना होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आनन-फानन में लोगों ने रामगढ़ के रेफरल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


आपको बता दें कि मृतक रोशन राम रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरार गांव का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी सुनते ही मृतक के परिजन भी रामगढ़ के रेफरल अस्पताल पहुंचे और मृत बॉडी को देखते ही परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई.