तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 31 Jan 2021 02:38:04 PM IST

 तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

- फ़ोटो

NAWADA : इस वक़्त की बड़ी खबर नवादा जिले से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने महिला को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव की बताई जा रही है. मृतका की पहचान रोह थाना क्षेत्र के बृजनंदन प्रसाद की पत्नी के रूप में की गई है. 


जानकारी के अनुसार, महिला पैदल कहीं जा रही थी तभी उसे एक तेज रफ़्तार बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा. ग्रामीणों का कहना है कि यहां आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. 


हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.