Anant Singh : मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह को मिली जमानत, पहले चरण के नामांकन से पहले मिली बड़ी राहत; जानिए क्या है पूरा मामला BIHAR NEWS : बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग का नया प्लान; जानिए क्या है ख़ास Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे में देरी से सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ी, CPM ने दो मौजूदा विधायकों को नामांकन की मंजूरी दी BIHAR NEWS : रोहतास हत्या मामला: नाली विवाद में युवती की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर 9वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारों पर मर्डर करने का शक BIHAR NEWS : कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, लूट और रंजिश की आशंका, जांच के लिए एसआईटी गठित IPL 2026 Auction: इस दिन होगी IPL ऑक्शन, टीमों में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू; BCCI ने तय की रिटेंशन की तारीख Memory tricks: खेल-खेल में बढ़ाएं मेमोरी – बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कुछ आसान उपाय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Dec 2024 04:52:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' का तीसरा चरण बुधवार 4 दिसम्बर से शुरू होगा। मुंगेर से तेजस्वी यादव यात्रा की शुरुआत करेंगे। अपनी यात्रा के लिए तेजस्वी यादव आज पटना से मुंगेर के लिए रवाना हुए।
मुंगेर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कल भाग लेंगे। मुंगेर रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में फर्स्ट बिहार से बातचीत की। कहा कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम कल मुंगेर में है। आज मुंगेर के लिए रवाना हुए है जहां अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उनसे फीडबैक लेंगे।
वही बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक बार फिर से चंपारण के चंपारण से अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। 22 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा में सीएम नीतीश आम जनता के हित में चलाए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फेज वन और टू की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश को यात्रा करने जाना चाहिए। जनता से मिलना जुलना चाहिए। जनता से मिलना बुरी बात नहीं है लेकिन नीतीश कुमार को जनता से मिलने के लिए 200 करोड़ से अधिक राशि कहां खर्च होगी। बिहार की जनता और विपक्ष जानना चाहता है कि यह 200 करोड़ रुपए की राशि कहां खर्च होनी है।
तेजस्वी यादव ने एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार केंद्र में भी चले गए हैं लेकिन विशेष राज्य का दर्शन भूल गए हैं। केंद्र सरकार बाढ़ राहत के लिए भी पैसे नहीं देती लेकिन सवाल है कि 200 करोड़ रुपए कहां खर्च हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सिर्फ मुखौटा बना दिया गया है बिहार चल नहीं रहा है सिर्फ कुछ लोग हैं जो पूरे मामले में बिहार के खजाने को लूट रहे हैं। वही किसान आंदोलन पर तेजस्वी ने कहा कि यह आंदोलन बिल्कुल सही है। केंद्र सरकार ने किसानों से कहा था कि उनकी आय दोगुनी कर देंगे लेकिन आज तक कुछ नहीं किया।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष 4 दिसम्बर को मुंगेर, 5 दिसम्बर को खगड़िया, 6 दिसम्बर को बेगुसराय एवं 7 दिसम्बर को लखीसराय और शेखपुरा जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रुप से लखीसराय में हीं संवाद करेंगे। राजद प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के अगले चरण में 15 दिसम्बर को सुपौल , 16 दिसम्बर को सहरसा, 17 दिसम्बर को मधेपुरा, 18 दिसम्बर को अररिया, 19 दिसम्बर को किशनगंज, 20 दिसम्बर को पूर्णियां, 21 दिसम्बर को कटिहार एवं 22 दिसम्बर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि शेष जिलों के कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जाएगी।
'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' में जिला के सभी पंचायत इकाईयों के अध्यक्ष, प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी, जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, उक्त जिला के रहने वाले प्रदेश इकाई के पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पिछले चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के साथ हीं सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों से नेता प्रतिपक्ष अपने प्रवास स्थल पर मिलेंगे।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि अबतक जिन जिलों में नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम हो चुका है वहां के कार्यकर्ताओं में एक नयी उर्जा का संचार हुआ है और नेता द्वारा दिए गए निर्देशों और टिप्स के अनुरूप वे नयी ताजगी के साथ तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं ।