तेजस्वी के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में परिवाद दायर, गिरिराज सिंह को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 04:45:47 PM IST

तेजस्वी के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में परिवाद दायर, गिरिराज सिंह को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है। मुजफ्फरपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। देवांशु किशोर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर तेजस्वी के खिलाफ परिवाद दायर किया है। इस मामले पर 25 अगस्त को सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई है।


दरअसल, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आचानक पाला बदल लेने और महागठबंधन के साथ चले जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गया है। इसी दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ ट्वीट करते हुए आपत्तिजनक बात लिखी थी। हालांकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी के ट्वीट का जवाब दिया था।


तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं। आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं। अब तेजस्वी यादव के इस बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर के देवांशु किशोर ने एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया है। 25 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होनी है।