ब्रेकिंग न्यूज़

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें

महिला थानेदार पर युवक की पिटाई का आरोप, परिजनों ने कहा-मुंह पर पानी छिड़क-छिड़क कर मैडम ने पीटा..बेहोश होने पर इलाज भी कराया

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 09 May 2024 09:22:17 PM IST

महिला थानेदार पर युवक की पिटाई का आरोप, परिजनों ने कहा-मुंह पर पानी छिड़क-छिड़क कर मैडम ने पीटा..बेहोश होने पर इलाज भी कराया

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई की बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी पर युवक की थाने में लाठी डंडे से जमकर पिटाई किये जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक को इस कदर पीटा गया कि वो बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे महिला थानेदार इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक भी ले गयी। जहां युवक का इलाज हुआ।  फिलहाल युवक पुलिस के कस्टडी में है।


दरअसल,जमुई जिले के बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी गांव के सचिन कुमार पिता ईश्वर पासवान और अंजली कुमारी पिता उमेश ठाकुर एक दूसरे से पांच साल से प्यार करते थे। दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं और पड़ोसी भी है। दोनो 7 अप्रैल को घर से फरार हो गए और शादी कर लिए। दोनो शादी के बाद  देवघर में जाकर रहने लगे। लड़की के फरार होने के बाद लड़की के परिजनों के द्वारा मामले की जानकारी बटिया थाना पुलिस को दी गई। 


पुलिस की दबिश सचिन के घर बढ़ने के कारण लड़के के परिवार वाले ने दोनो को बुधवार शाम पुलिस के हवाले कर दिया। लड़के के परिवार वाले को लगा कि पुलिस की सुरक्षा में दोनो सलामत रहेंगे, लेकिन यहां तो पूरा मामला ही उल्टा पड़ गया। पुलिस कस्टडी में देर शाम तक बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी ने लड़के से पूछताछ के दौरान उसे बेरहमी से पीटा जाने का आरोप युवक के परिजनों ने लगाया है।


इधर मामले को बढ़ते देख बटिया पुलिस ने गुरुवार को दोनो प्रेमी जोड़े को जमुई कोर्ट  लाया गया। जहा धारा 164 के तहत बयान कराया जाएगा। इस मामले की जानकारी के लिए बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बताया यह भी गया की दोनो बालिक है। 


सचिन की मां बेबी देवी ने बताया कि बुधवार रात में थाना आए थे। मेरा बेटा लड़की लेकर भाग गया था। हम जान बचाने के लिए थाना  को सुपुर्द कर दिए। बेटे से थाना में पूछताछ किया गया। उसके बाद मेरे बेटे को बहुत मारा है, बेहोश कर दिया। पानी की छींटे मारकर होश में लाने की कोशिश किया। बेटे को देखने भी नहीं दिया और मैडम कहां लेकर गयी पता नहीं चला। मैडम ने पानी छिड़क छिड़कर लाठी से पीटती रही। जिस कारण बुधवार पूरी रात युवक के परिजन बाटिया थाने के चक्कर लगाते रहे।


 इधर बेटे के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट की घटना सुनने के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल था।वही प्रेमिका अंजलि ने बताया कि सचिन से शादी किए हैं हम लोग अपने मन से थाना पहुंचे थे । सात अप्रैल को भाग कर देवघर चले गए थे। प्रेमी सचिन से पूछने पर वह कुछ भी नहीं बताया। वही इस मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि युवक बीमार था। सुबह से कुछ खाया पिया नहीं था। यह जानकारी मिली है। बटिया थाना अध्यक्ष के द्वारा युवक के साथ  मारपीट नहीं की गई है। लड़का लड़की दोनों बालिक है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।