बेगूसराय के सरकारी स्कूल में चोरों ने बोला धावा, 4 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 17 Jul 2019 11:37:11 AM IST

बेगूसराय के सरकारी स्कूल में चोरों ने बोला धावा, 4 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

- फ़ोटो

BEGUSARAI : सूबे में बढ़ता अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां अपराधियों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक सरकारी स्कूल को अपना निशाना बनाते हुए 4 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ़ किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पूरी वारदात जिले के तेघड़ा थाना इलाके के आधार पुर की है. जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोर लगभग चार लाख रुपये के सामान चोरी कर लिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जब टीचर आज सुबह में स्कूल पहुंचे. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वे दंग रह गए. बताया जा रहा है कि स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने इस बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई है. स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. चोरों की तलाश जारी है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट