1st Bihar Published by: 14 Updated Sun, 25 Aug 2019 01:22:33 PM IST
- फ़ोटो
DESK : धारा 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य करने की कोशिशें जारी है.शनिवार को राहुल गंधी के साथ पूरे विपक्ष के श्रीनगर कूच को फेल करने के बाद प्रशासन ने कश्मीर के अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा लीं हैं. जुमे की नमाज़ के मद्देनजर घाटी में लोगों की आवाजाही और संयुक्त राष्ट्र सैन्य निगरानी समूह कार्यालय तक अलगाववादियों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर शुक्रवार को कड़ी पाबंदियां लगाई गई थीं. राज्य के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने शनिवार शाम को बताया कि घाटी के 69 थाना-क्षेत्रों में दिन के समय प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गाड़ियों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई और दफ्तरों में हाजिरी भी सुधरी है. अधिकतर इलाकों से बैरिकेड हटाए गए अधिकतर इलाकों से बैरिकेड हटा लिए गए हैं, लेकिन श्रीनगर और घाटी के कुछ इलाकों में सड़कों पर कंटीले तार लगे हुए हैं. पहचान पत्रों की जांच के बाद ही लोगों को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं को घाटी की यात्रा की इजाजत नहीं देने के फैसले पर अधिकारियों ने कहा कि ऐसे समय में जब सीमा पार से आतंकवाद का खतरा बना हुआ है, तब सुरक्षा, कानून और व्यवस्था बनाए रखना शीर्ष प्राथमिकता है. बहरहाल, सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद है और घाटी में 20वें दिन भी बाजार बंद थे, लेकिन रेहड़ी वालों ने श्रीनगर के बटालू और लाल चौक इलाकों में अपने स्टॉल लगाए.