थोड़ी देर में शुरू होगी CM नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक, युवाओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Jun 2024 09:35:37 AM IST

थोड़ी देर में शुरू होगी CM नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक, युवाओं को मिल सकता है बड़ा  तोहफा

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11:00 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है।


इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने 14 जून को कैबिनेट की बैठक की थी। लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद यह कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में 25 एजेंडे पर मुहर लगी थी। जिसमें कई बड़े फैसले भी शामिल थे।


जानकारी हो कि, अनुमन सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते हैं। लेकिन, पिछली बार शुक्रवार के दिन बैठक हुई थी। उसके बाद अब आज यानी गुरुवार को यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के बाद सीएम मंत्रियों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे लेकिन सबकी नजर कैबिनेट की बैठक में उस पर रहेगी कि सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर क्या फैसला लेती है।


उधर, बिहार सरकार ने सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर जो वादा किया है, उसमें एक साल के अंदर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी और रोजगार देना है। बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है। ऐसे में सरकार की ओर से उसकी तैयारी भी हो रही है। लिहाजा कैबिनेट की बैठक में उस पर बड़ा फैसला भी हो सकता है।