ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

गोल इंस्टीट्यूट के ‘गोल उत्सव 3.0 सेलिब्रेशन’ में जुटे हजारों डॉक्टर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया उद्घाटन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Dec 2024 11:44:38 AM IST

गोल इंस्टीट्यूट के ‘गोल उत्सव 3.0 सेलिब्रेशन’ में जुटे हजारों डॉक्टर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया उद्घाटन

- फ़ोटो

PATNA: गोल उत्सव 3.0 के रूप में गोल इंस्टीट्यूट द्वारा गोल एजुकेशन विलेज में एल्युमनाई मीट एवं शानदार म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें गोल इंस्टीट्यूट के पिछले 27 वर्षों के दौरान सफलता प्राप्त कर सफल डॉक्टर के रूप में देश एवं विदेश में सेवा दे रहे हजारों डॉक्टरों एवं मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर 2500 पूर्व छात्र तथा सफल छात्रों के 1000 से अधिक अभिभावक तथा उनके स्कूलों के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में प्रसिद्ध बैन्ड वेव्स इन टाउन ने लोगों को मस्ती में झुमने पर मजबूर कर दिया। 


इस समारोह में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,  बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव प्रो. संजय कुमार सिंह, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार सिंह, मगध विश्वविद्यालय के शशि प्रताप शाही ने इस समारोह में उपस्थित होकर समारोह का शुभारंभ किया और साथ ही गोल के पूर्ववती छात्रो एवं समारोह में उपस्थित हजारों अन्य लोगों को अपने अनुभवी मार्गदर्शन के द्वारा दिशा निर्देश दिया। अतिथियों ने संस्थान के सफल पूर्व छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता एवं उनके स्कूल के प्राचार्यों को सम्मानित किया।


इस मौके पर अपने संक्षिप्त व्यक्तव्य में पूर्ववर्ती गोल के छात्र एवं वर्तमान डॉक्टरों को संबोधित करते हुए गोल संस्थान के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बिपीन सिंह ने कहा कि आज गोल संस्थान के इतने बड़े परिवार को देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में गोल परिवार के सदस्य डॉक्टर के रूप में देश और विदेशों में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोल की स्थापना का मुख्य मकसद यही था कि प्रत्येक छात्र जो डॉक्टर बनने का सपना देखा हो और उसके लिए ईमानदारी से प्रयास करने को दृढ़संकल्पित हो उसे गोल के सहयोग से सफलता पाने में मदद कर सकें और आज हमें गर्व है कि पिछले 27 वर्षों में 17000 से भी अधिक छात्रों ने मेडिकल में सफलता प्राप्त किया है जिसमें सैंकड़ों आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को गोल ने सहयोग कर सफलता दिलाने में भरपूर मदद की है। बिपीन सिंह ने गोल के सभी एलुमनाई को सफल और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए।


गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा की एलुमनाई मीट गोल के 27 वर्षों के शैक्षणिक विरासत का प्रमाण है। यह हमारे पूर्ववर्ती छात्रों की सफलता को याद करने एवं उन्हें सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित करने को क्षण होता है। इस एलुमनाई मीट में जूटे हजारों डॉक्टर गोल में पढ़ रहे छात्रों के लिए मोटिवेशन का श्रोत बनेगें और इन छात्रों के सफलता के लिए सही दिशा प्रदान करेंगे।


गोल इंस्टीट्यूट के आर एण्ड डी हेड आनन्द वत्स ने कहा कि हमारी सशक्त टीम जिस तरह लगातार प्रयास के साथ गोल को बिहार एवं झारखंड का नम्बर 1 इंस्टीट्यूट तथा नीट का रिजल्ट फैक्ट्री बनाया है उसके लिए मैं पूरे टीम को बधाई देता हूँ। हमें उम्मीद है कि गोल इसके बाद और भी अधिक रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगा और नए कीर्तिमान रचेगा। 


इस सेलीब्रेशन का संचालन अभिषेक कुमार, आनन्द वत्स तथा संजय आनन्द ने किया। इस अवसर पर गोल संस्थान के विभिन्न ब्रांचो से आए गोल के पदाधिकारी रंजीत जी, गौरव सिंह, विनीत जी, संजीव जी, अभिषेक जी, अनिल जी, नीकेत वर्द्धन, मयंक, निरोज सिंह, के.पी. सिंह, शुभम, पिन्टु जी, राहुल एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।