टोक्यो पैरालिंपिक : भाविना पटेल ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल, फाइनल में गोल्ड से चूकी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Aug 2021 08:51:48 AM IST

टोक्यो पैरालिंपिक : भाविना पटेल ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल, फाइनल में गोल्ड से चूकी

- फ़ोटो

DESK : भारत की भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक में देश को पहला मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया. 

आपको बता दें कि फाइनल में भाविना का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से था. यिंग ने भाविना को 11-7, 11-5 और 11-6 से हरा कर गोल्ड जीता. इससे पहले भाविना ने सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4,9-11,11-8 से हराया था. भाविना क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविच पेरिच को लगातार तीन गेम में 11-5, 11-6, 11-7 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची थीं. 

भाविना पटेल ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की जॉयज डि ओलिवियरा को 12-10, 13-11, 11-6 से मात दी थी. फाइनल मुकाबले के बाद भाविना के सिल्वर मेडल जीतने पर मौजूदा पैरालंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है.