1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 24 Aug 2019 09:36:23 AM IST
- फ़ोटो
DESK: ट्रेड वॉर को लेकर चीन और अमेरिका में टकराव बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिकी उत्पादों पर चीन के दो नए शुल्क लगाए जाने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए. ट्रंप ने चीन पर हमला बोला और शुल्क बढ़ाने को अनुचित व्यापारिक संबंध बताते हुए कहा कि, 'चीन को 75 बिलियन डॉलर्स के अमेरिकी उत्पादों पर नए शुल्क नहीं लगाने चाहिए.' ट्रंप ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया. दरअसल चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी उत्पादों पर नए शुल्क लगाए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच ठन गई. ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों से चीन छोड़ने को भी कहा. ट्रंप ने कहा कि, ‘हमें चीन की जरूरत नहीं है, अगर ईमानदारी से कहूं तो हम उनके बिना बेहतर होंगे. व्यापार युद्ध पहले ही अमेरिका की प्रगति की रफ्तार कम कर चुका है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर किया है और शेयर बाजारों की भी हालात खराब की है.’ ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि, अमेरिका भी चीनी उत्पादों पर टैक्स बढ़ाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘US 1 अक्टूबर से 250 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करेगा.’ उन्होंने 300 बिलियन डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10% से 15% तक की दर से शुल्क बढ़ाए जाने की धमकी दी. चीन और अमेरिका के तनाव के कारण चालू ट्रेड वॉर और बढ़ गया है, जिसने दुनियाभर में जारी आर्थिक मंदी को और बढ़ा दिया है, जिसका असर भारत में मंदी के तौर पर भी देखा जा रहा है. फिलहाल इसका कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है.