1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Dec 2022 08:06:43 AM IST
- फ़ोटो
SARAN : बिहार के छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना की चपेट में आए 3 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक तीनों बाइक सवार शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में ही एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कटसा थाना के बाजार की है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतकों में तीन युवक हैं जो एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में ही ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी मौत हो गई।