1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 21 Aug 2019 08:57:46 AM IST
- फ़ोटो
DESK: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर पर मध्यस्थता का राग छेड़ा है. ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाक के बीच कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कश्मीर की तनावपूर्ण स्थिति पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से दोबारा चर्चा करेंगे. ट्रंप पीएम मोदी के साथ ये चर्चा जी-7 समिट के दौरान करेंगे. इस मसले पर ट्रंप ने नया बयान देते हुए कहा है कि ‘कश्मीर में तनाव के पीछे धर्म का अहम हाथ है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है और हम मध्यस्थता करवाने के लिए तैयार हैं. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं मध्यस्थता करूं या कुछ और कर सकूं. हमारे भारत और पाकिस्तान के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. दोनों शानदार व्यक्तित्व हैं और दोनों अपने लोगों से बहुत प्यार भी करते हैं लेकिन अभी दोनों के बीच दोस्ती नहीं है.’ आपको बता दें कि कश्मीर पर भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस मुद्दे को पाकिस्तान कई देशों के सामने उठा भी चुका है, लेकिन सभी देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है. इस मामले में हस्तक्षेप करने से अमेरिका ने भी इनकार किया था.